युद्ध स्तर पर करायी गयी नाले नालियो की साफ सफाई

0
95

Cleaning of drains carried out on a war level

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -(Lakhimpur Kheri)  लखीमपुर /मैलानी/ खीरी नगर पंचायत मैलानी द्वारा बरसाती मौसम आने से पहले ही कस्बे के नाले नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई कराई गई इस दौरान चेयरपर्सन ने कर्मचारियों को मास्क भी वितरित किये।नगर पंचायत मैलानी के सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाकर नाले-नालियों की सफाई की एवं चौक नालों को भी नाले के अंदर से गंदगी निकाल कर साफ किया गया। निरीक्षण करने निकली नगर पंचायत चेयर पर्सन सत्यवती कर्मचारियों को तेज धूप में भी कड़ी मेहनत करता देखकर प्रसन्नता जाहिर की और सभी कर्मचारियों को मास्क वितरित किये गये चेयरपर्सन द्वारा सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट कर उनका मनोबल भी बढ़ाया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here