ग्रामीणों और चोरों में संघर्ष, एक जख्मी, 2.5 लाख का गहना और 77 हजार नगदी ले भागे चोर

0
210

अवधनामा संवाददाता 

चोरी की भनक लगते ही गांव का एक व्यक्ति ने की पकड़ने की कोशिश, दोनों में हुआ संघर्ष

हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव का मामला

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला गांव में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने एक मकान से तीन बॉक्स चोरी कर भाग रहे कि भनक लगते ही बगल का एक व्यक्ति ने पीछे से दौड़कर पकड़ने की कोशिश किया तब तक एक चोर ने उक्त व्यक्ति को धारदार हथियार से जख्मी कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित के अनुसार बॉक्स में ढाई लाख का गहना और 77 हजार रुपए नगदी था।

मिली जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली लाला निवासी उदयभान चौहान के परिजन सोमवार की रात अपने मकान के मुख्य गेट की सिटकनी बन्द कर कमरें को खुला छोड़ सोए थे। रात को लगभग सवा बारह बजे तीन चोर मकान के मुख्य गेट की सिटकनी को बाहर से खोल कर घर में दाखिल हो गए और कमरे में रखा तीन बाक्स को ले जा रहे थे। इसी बीच गृहस्वामी का पड़ोसी राजेश चौहान अपने पशुओं को मच्छर भगाने की अगरबत्ती जलाने उठा तो चोरों को घर से बाक्स ले जाते देख शोर मचाने लगा। इसी दौरान चोरों ने उसके बाये हाथ पर धारदार हथियार से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया और बाक्स लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद शोर सुन आस पास के लोग पहुंचे और चोरों के भागने की तरफ उनका पीछा किया मगर चोर भागने में सफल रहे। घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने कुछ दूरी पर खेत में दो बड़े बाक्स को तोड़कर खंगालने के बाद फेंक दिया और एक छोटा बाक्स जिसमें हार, मंगलसूत्र, चेन, मांग टीका, नथिया, चांदी के पायल व 77 हजार रूपये नगदी रखा साथ ले गए। गृहस्वामी व ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी मुकामी पुलिस को दी। रात को पहुंची डायल 112 पुलिस रात को खेत में चोरों द्वारा खंगालने के बाद फेंके गए दो बाक्स को उठवा कर पीड़ित गृहस्वामी को सौंप दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, कोतवाल हाटा राजप्रकाश सिंह ने मंगलवार को गांव में पहुंच चोरी की घटना की जानकारी ली और जल्द ही पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here