घरेलू हिंसा को रोकने के लिए सभ्य समाज को आगे आना होगाः डाॅ0 अर्चना सिंह

0
75

Civil society must come forward to stop domestic violence: Dr. Archana Singh

अवधनामा संवाददाता

मिशन शक्ति अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता हुई एवं बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई

अयोध्या। (Ayodhya) डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वीमेन ग्रीवेंस एवं वेलफेयर सेल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत घरेलू हिंसा अधिनियम के लाभ एवं हानियां विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार को संबोधित करती हुई लखनऊ विश्वविद्यालय विधि विभाग की डाॅ0 अर्चना सिंह ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम महिलाओं पर घरों में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घरो में कई प्रकार की हिंसा का सामना करना होता है जिसमें तानाकशी, अपमान, मारपीट कई प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां हो रही है। उन्होंने बताया कि महिला का शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं यौन शोषण भी घरेलू हिंसा की श्रेणी में आते है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नही है। घरेलू हिंसा को रोकने के सभ्य समाज को आगे आना होगा। डाॅ0 अर्चना ने महिलाओं एवं बालिकाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रमुख विन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि इन हिंसा से बचने के लिए शिक्षित एवं जागरूक होना बहुत जरूरी है।
अध्यक्षता कर रही सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों की सुरक्षा करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के मार्ग दर्शन में इस अभियान में विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया है। सभी कार्यक्रमों में अभिभावकों एवं छात्रों को सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है। वही दूसरी ओर सेल द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को कोविड-19 की रोकथाम में महिलाओं की भूमिका विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं बालिका सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में विशाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पंकज तिवारी एवं तृतीय स्थान पर साक्षी पाल रही। इसी के साथ नेहा शर्मा, पूजा पटेल, विनीत, दीक्षा, शिवा खान, अभिलाषा सिंह एवं सिपंल क्रमवार स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका शिक्षिका पल्लवी सोनी व रीमा सिंह ने निभाई। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर डाॅ0 सिधु सिंह, इंजीनियर मनीषा यादव, डाॅ0 महिमा चौरसिया, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, इंजीनियर निधि अस्थाना, नीलम मिश्रा सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here