प्रशासन पुलिस स्वास्थ विभाग के साथ सिविल डिफेन्स कर रहा सहयोग

0
106

Civil defense cooperation with administration police health department

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj)  वैश्विक महामारी कोविड-19 में नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेन्स) प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स सजग प्रहरी की भूमिका में जिला प्रशासन पुलिस स्वास्थ विभाग निगरानी समिती में सभी मोहल्लो में कोरोना जांच, जरूरत मन्दो को भोजन के साथ कोविड गाइड लाइन का पालन “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” हाथों को सेनिटाइज करने के साथ कोविड वैक्सीनेशन में सभी टीका करण केन्द्रो पर काऊड कन्ट्रोल सीनियर सिटिजन का सहयोग अपनी जान की परवाह किए बिना निः काम सेवा से सराहनीय योगदान दे रहे वार्डेन्स वालेन्टियर्स। बेली अस्पताल में एन एम शैल राय नीतू सिंह शशी राय ने बताया नए आदेश के बाद प्रतिदिन सिर्फ बेली के दो काऊन्टर पर एक हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा रहा। सिविल डिफेन्स के डी वार्डेन एल के अहेरवार स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी पोस्ट वार्डेन  प्रमोद भारतीया शबीह अक्रम चंचल भास्कर दत्त सिंह भारत भूषण वाष्णेय ज्ञानेश्वर शर्मा एम राय आशीष बाजपेई राजेन्द्र तिवारी दुकानजी सहित सभी मोहल्लो में पूरी निष्ठा के साथ सहयोग कर रहे वार्डेन्स।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here