नागरिकता कानून – जी न्यूज के सीनियर पत्रकार ने नौकरी छोड़ी, लगाया बड़ा आरोप

0
127

नई दिल्ली / लीजिये मीडिया ही बटोर रही मीडिया में सुर्खियां बात है मीडिया जगत में अपना बड़ा नाम बनाने वाली ज़ी मीडिया कंपनी की। 16 दिसंबर को जब जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने CAA के चलते भयावह हिंसक रूप ले लिया उसके बाद जी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ने अपने डेली प्राइम शो डेली न्यूज़ एनालिसिस के जरिये देश की जनता को सम्बोधित किया था।

उनके सम्बोधन के बाद जी मीडिया के वीडियो कंटेंट के पूर्व प्रमुख नासिर आज़मी का बड़ा आरोप सामने आया। उन्होंने चीफ एडिटर सुधीर चौधरी पर समाज में अराजकता फ़ैलाने का आरोप लगाया है।

चीफ एडिटर ने दर्शकों के सम्बोधन में कहा कि ‘लोकतान्त्रिक ‘रूप से विरोध करना सबका अधिकार है। पर विरोध को हिंसक न बनने दें। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने समाज में हिंसक प्रदर्शन गाड़ियां जलने इत्यादि के लिए युवा पीढ़ी को ज़िम्मेदार बताया।

रिपोर्टर से मुखातिब होने के दौरान नासिर ने कहा कि चौधरी एकतरफा रिपोर्टिंग पर ज़्यादा फोकस करते हैं। जी ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष चंद्र को लिखे एक पत्र के माध्यम से नासिर ने अपने पद से इस्तीफ़ा देते हुए संगठन के रूख और उसके सम्पादकीय निर्णयों के बीच मौजूद तनावों के तरफ इशारा किया है।

नासिर का कहना है कि ज़ी मीडिया अपने पत्रकारिता पहुँच का दुरूपयोग कर रहा है ,यह हर तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है ,जनता तक एकतरफा बातें ज़्यादा पहुँच रही हैं।
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहस कि इसीलिए मैंने जनता के सम्मान की रक्षा को महत्ता देते हुए और पत्रकारिता को बचाने के लिए नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here