5 बच्चे होने पर केरल में ₹1500 दिए जाने वाले बयान का गोरखपुर के चर्च प्रभारी ने किया विरोध

0
153
Church in-charge of Gorakhpur opposed the statement of giving ₹ 1500 in Kerala for having 5 children
अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)। जनसंख्या कानून को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ कानून लागू करने की दिशा में है तो वहीं कुछ अन्य राज्य ऐसे भी हैं जहाँ इसको लेकर टीका टिप्पणी हो रही हैं । ऐसा ही एक बयान केरल से सामने आया है । जहां जनसंख्या कानून को लेकर आबादी कम होने की वजह से वहां के लोकप्रिय चर्च के प्रभारी ने यह दावा किया की 5 बच्चे होने पर 1500 रुपए महीना दिया जायेग। इस पर गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित चर्च प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार के कानून का समर्थन करते हैं यह कानून बहुत अच्छा है बल्कि यह पूरे राज्य में लागू होना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा, दीक्षा व बेहतर भविष्य दे सकें।‌
लखनऊ ट्रेजरी प्रभारी व गोरखपुर के चर्च प्रभारी डीoआरo लाल ने बताया कि केरल में जो 1500 देने की बात की जा रही है हम उसका विरोध करते हैं। जिस अखबार ने इस खबर को मुख्य प्राथमिकता दी है उसने यह नहीं बताया कि अगर केरल में क्रिश्चियन कम्युनिटी जनसंख्या पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गई है तो पहले और दूसरे नंबर पर कौन से धर्म की कम्युनिटी है और जो भी किस वजह से इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं। हम इस चीज का विरोध करते हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here