चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी: राहुल

0
210

बीजेपी ने पूछा- राहुल को इतनी जानकारी कौन देता है, उनका चीन से क्या रिश्ता है

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को लद्दाख दौरे के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित किया। राहुल ने भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर कहा- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है। मगर पीएम ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई। यह सरासर झूठ है।
राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- आखिर राहुल को ये सब जानकारी कौन देता है। उनका चीन से क्या रिश्ता है। वह हमेशा आधारहीन बातें करते हैं। कारगिल में अपने लद्दाख दौरे का समापन करके राहुल श्रीनगर निकल गए। यह उनका निजी दौरा है। वह हाउसबोट और होटल में दो दिन बिताएंगे। शनिवार को सोनिया भी श्रीनगर पहुंचेंगी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया, यह उनका फैमिली टूर है। इस दौरान वह कोई पॉलिटिकल मीटिंग नहीं करेंगे।
राहुल ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा- मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने मन की बात करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं।
राहुल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा- लद्दाख बेरोजगारी का एपिसेंटर बन गया है। लद्दाख में सेलफोन का कवरेज और कम्युनिकेशन का सिस्टम नहीं है। लद्दाख में एयरपोर्ट है, लेकिन हवाई जहाज नहीं आता है। मैं संसद के अगले सत्र में वे लद्दाख के लोगों के मुद्दे उठाउंगा।
लद्दाख के नेचुरल रिसोर्सेज पर बात करते हुए राहुल ने कहा- यहां सोलर एनर्जी की कोई कमी नहीं है। भाजपा के लोग आपकी जमीन आपसे लेना चाहते हैं। अडाणी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट यहां लगाने चाहते हैं और उसका फायदा आपको नहीं देना चाहते। हम यह कभी नहीं होने देंगे।
राहुल ने कहा- कुछ महीने पहले, हम भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था-नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद यह देखने को मिला। यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल से पूरा किया।
लद्दाख दौरे के दौरान 24 अगस्त को राहुल गांधी ने कारगिल में सेना के जवानों से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की और लिखा- हमारी सीमाओं पर भारत माता के सपूत खड़े हैं। भारत माता की खातिर ये किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनकी आंखों में एक बार देखना, उनसे एक बार बात करना या उनके जीवन की एक झलक आपको जीवन भर के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है। इसी के साथ राहुल ने एक रैली को भी संबोधित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here