तेरहवें दिन चिल्ला पुलिस ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक खोजा राज्य सेतु निगम के कर्मचारी को

0
409

अवधनामा संवाददाता

खोज बीन भी रहा विफल और नही मिला कर्मचारी

चिल्ला/बांदा। प्रयास तो बहुत किये गये लेकीन नही मिल पाया कर्मचारी और नदी मे भी तलाश जारी रहा है लेकिन सारा प्रयास विफलता की ओर जाता रहा है । क्योंकी चिल्ला थाना क्षेत्र के चिल्ला कस्बा निवासी राजेश उर्फ हरछाटिया जिला मुख्यालय में राज्य सेतु निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद में काम करता था।जो प्रतिदिन नौकरी करने मुख्यालय आता जाता था।लगभग डेढ़ माह पहले वह घर से मुख्यालय गया था लेकिन वापस फिर नहीं आया।जिस पर उसकी पत्नी चौबी और उसके लडके ने चिल्ला थाना में प्रार्थना पत्र दिया था।जिस पर चिल्ला पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।लेकिन एक पखवारा पहले राजेश के भाई सागर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके भाई को उसकी ही पत्नी चौबी ने गायब करवाया है।जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार तेरह दिनों से चिल्ला पुलिस यमुना नदी में जाल डालकर खोजबीन कर रही हैं।इसके साथ में वहां के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।बुधवार को तेरहवें दिन चिल्ला थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह,उपनिरीक्षक केशवराम सहित हेड कांस्टेबल धर्मराज,कांस्टेबल अजय यादव के साथ में स्थानीय गोताखोर राकेश निषाद,सरजू,राजकुमार, बिन्दा,लल्लू एवम समाजसेवी आलोक बाबा के साथ में मिलकर दो नावों को लेकर केन तथा यमुना नदी में तारा घाट,चिल्ला घाट,कुर्रा मोड़ व ललौली घाट में लगभग 12 किलोमीटर खोजबीन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here