इंटर कालेज में आयोजित हुआ विदाई समारोह
बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के बरसाती यादव इण्टर कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के विद्यालय के प्रबंधक राममूरत यादव ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से संकल्प लेकर पढ़ने वाले बच्चे सफल होते है। उन्होंने कहाकि इंटरमीडिएट की परीक्षा आपके जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण है। कहा कि ध्यान पूर्वक प्रश्नों को पढ़ते हुए उत्तर दे जिससे आपको को परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त हो।
विद्यालय के संचालक राम सूरत यादव ने कहा कि संस्कारों और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। आज आधुनिकता की दौर में हमे अधिक से अधिक जानकारी रखने की आवश्यकता है तभी हमारी अलग पहचान होगी। कहा कि सरकार पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है जिससे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित जन मानस का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक द्वारा विद्यार्थियों को पैड और पेन देकर परीक्षा देने हेतु बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक जय प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान सावित्री बाई फूले विचार मंच के अध्यक्ष बब्बन प्रसाद, जय प्रकाश यादव, मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राधेश्याम यादव, विशाल पाण्डेय, सोनाली सिंह, गीता कसौधन, खुश्बू गुप्ता, याशमीन कल्पना पाण्डेय, विपिन मौर्य, विनोद मौर्य, शकील अहमद, जगन्नाथ, मनीष यादव, माधव प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Also read