केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस पर बच्चो को किया गया पुरस्कृत

0
237

अवधनामा संवाददाता

स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है।

सोनभद्र/चोपन। स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली रहे। अतिथियों के स्वागत और मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। इस अवसर पर चारों सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर अतिथियों को सलामी दी। तत्पश्चात अतिथियों की उपस्थिति की शोभा बढ़ाने के लिए छात्रों द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया और विद्यालय की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तथा खुशी और उल्लास की अभिव्यक्ति को चिह्नित करने के लिए गुब्बारे छोड़े गए। विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति, योगाभ्यास, कराटे का प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों और उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद अतिथियों ने छात्रों को शपथ दिलाई। ट्रैक इवेंट में 4 प्राथमिक विंग की दौड़, मध्य विंग और सीनियर विंग की 4 दौड़ शामिल थे। इसके बाद पुरस्कार वितरण में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि उस्मान अली ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है। बिना खेल के जीवन में उन्नति नहीं हो सकती। विद्यालय के प्राचार्य अमरनाथ ने अपने स्वागत भाषण के दौरान अतिथियों का स्वागत और बच्चों के कुशल भविष्य की कामना करते हुए खेलकूद और व्यायाम का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना-अपना योगदान दिया। मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जगदीश चौहान ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here