मिठवल सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड मिठवल, बांसी, खेशरहा के स्कूली बच्चों को सहकारी चीनी मिल रुधौली अड्डदमा का एक्सपोज़र विजिट कराया गया। अपने-अपने ब्लॉक से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बच्चों रवाना किया l एक्सपोजर विजिट में बच्चों को लेकर बस सहकारी चीनी मिल रुधौली अड्डदमा पहुंची, जहां बच्चों को गन्ने से चीनी बनने तक की सभी जानकारियां चीनी मिल स्टाफ ने साझा की। भ्रमण की अगुआई खण्ड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ने की वो खुद बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट के दौरान रहे। सेक्शन इंजीनयर वी के त्रिपाठी, केमिस्ट शुक्ला जी और चीनी मिल के स्टाफ ने बच्चों को चीनी बनने की सभी ज़रूरी प्रक्रियाओं को बताया। तीनों ब्लॉकों को मिलाकर लगभग 300 बच्चों से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक बताई गई जानकारी को समझा और देखा। खंड शिक्षा अधिकारी ने एक्सपोजर विजिट में शामिल बच्चों को टी शर्ट व कैप उपलब्ध दी। टी-शर्ट और टोपी पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। एक्सपोजर विजिट करके बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। करीब तीनों ब्लाकों को मिलाकर 75 स्कूलों के 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एआरपी सौरभ प्रकाश सिंह, विक्रमादित्य आदेश त्यागी, खेसरहा ब्लॉक से दिनेश कुमार, चंद्रभान अरुण, विनोद चौधरी, किरन प्रभा पांडे, अभिनीति जायसवाल, नम्रता उपाध्याय, संजय जयसवाल, शरद त्रिपाठी, मनीष कुमार दुबे, और पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कटबंध से जया शुक्ला, अनु सेठ प्रवीण सिंह, लालचंद, शैलेश श्रीवास्तव सहित अन्य बी आर सी स्टॉफ़ और अध्यापक उपस्थित रहे l
एक्सपोजर विजिट में बच्चों ने चीनी मिल का किया
Also read