लखनऊ फैशन फ्रीक में बच्चो ने दिखाया हुनर

0
57

 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट के निर्देशन में कैसरबाग स्थित गांधी भवन में लखनऊ फैशन फ्रीक का आयोजन किया । कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट की ब्रांड अम्बेसडर उन्नति श्री एवं जया सिंह ने अपनी प्रस्तुति से खूब प्रशंसा बटोरी ।
वही दूसरी तरफ शाइनिंग स्टार्स की स्टार परफ़ॉर्मर चार वर्ष की आन्या त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुति देते हुए जागरूकता भरे संदेश दिए। साथ ही शाइनिंग स्टार्स इंस्टीटूट के ऑफिसियल परफ़ॉर्मर प्रणव तिवारी ने स्टेज पर आते ही सभी की तालिया अपने नाम कर ली ।

शाइनिंग स्टार्स नए बच्चो को लगातार कई सारे मंच देता आया है। कार्यक्रम के मैनेजमेंट में आरज़ू ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई आव्या सिंह ने गाने पर अद्भुत प्रस्तुति देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया तो दिशा सिंह भी के गाने साथ एक्सप्रेशन के लाजवाब तालमेल बनाते अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में बतौर अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार बृजेन्द्र बहादुर मौर्य,देवराज क्रिएशन के संस्थापक राहुल देवराज, म्यूजिक कंपोजर धीरेन्द्र, टीवी कलाकार अखिलेश सिंह सहित राजस्थान की फैशन डिजाइनर शमा परवीन इत्यादि मौजूद रहे। मंच संचालन धीरेन्द्र ने किया आराध्य तिवारी एवं प्रणव तिवारी ने मॉडलिंग करते हुए भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया दृष्टि ने भगवान भोलेनाथ के ड्रेसअप में प्रस्तुति दी एवम साथ ही लक्षिता, आराध्य तिवारी, रिद्धि जोशी ने भी अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन सुमित चौरसिया ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here