अवधनामा संवाददाता
दूबेपुर,सुल्तानपुर। विकास खण्ड क्षेत्र के कतकौली स्थित आचार्य रामयज्ञ शुक्ला इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनसमुदाय को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए ।छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नृत्य व गायन से खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं,क्षेत्र के नौनिहालों के लिए शिक्षा की उत्तम ब्यवस्था करके पूर्व प्रधान दुर्गेश शुक्ला ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।विद्यालय के विकास के लिए उनसे जितना भी बन पड़ेगा सहयोग करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास खण्ड दूबेपुर क्षेत्र के ग्राम कतकौली में आचार्य रामयज्ञ शुक्ला ईंटर कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र के गण मान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में एक स्थान रखने वाले आचार्य जी के नाम विद्यालय खड़ा कर दुर्गेश शुक्ला ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ।उक्त अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित लक्ष्मी नारायण तिवारी (प्रधान कानूपुर टिकरिया), राम अवध यादव ( प्रधान भांई ),ओम प्रकाश पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य ), लालता प्रसाद शुक्ल ( पूर्व मैनेजर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ),स्वामी प्रसाद शुक्ल ( पूर्व मैनेजर कॉपरेटिव बैंक), राम नारायण उपाध्याय ( पूर्व प्रधान विसानी ), मंजूर अहमद ( सदस्य विद्यालय कमेटी ), बाबू लाल दूबे , अखिलेश मिश्रा , सर्वेश शुक्ला , अंकित मिश्रा , सूबेदार शुक्ला, अरूण मिश्रा, देवेश शुक्ल ( एडवोकेट ) विपिन एवं अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रबंधक दुर्गेश शुक्ला जी द्वारा आचार्य रामयज्ञ शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मुख्य अतिथि एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रोंको प्रमाणपत्र वितरित किये।विद्यालय के प्रबंधक दुर्गेश शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया।