शाहजहांपुर साइकिल क्लब के तत्वावधान में बच्चो ने चलाई साइकिल

0
255

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर। साइकिल क्लब के तत्वावधान में आज सुबह विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने साइकिल राइडिंग
की।इस अवसर पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार ने राइड का नेतृत्व करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को साइकिल राइडिंग से होने वाले फायदे को बताने के लिए स्कूल लेवल पर साइकिल क्लब से छात्र छात्राओं को जोड़े जाने की महती जरूरत है।शिक्षको को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।साइकिल क्लब के सेशन अध्यक्ष डा विकास पांडे ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी साइकिल के प्रति सम्मान का नजरिया नही रखती जो कि गलत है। सत्य यह है कि साइकिल न केवल इको फ्रेंडली है बलकि परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी दुरुस्त बनाती है।पिछली एक शताब्दी से साइकिल हम लोगो के परिवारों का अभिन्न हिस्सा रही है,इसका सम्मान परिवार के सदस्य के रूप में ही होना चाहिए।इस अवसर पर मोहित मेहरोत्रा,विकास खुराना सार्थक गुप्ता लवजोत सिंह प्रिंस शुक्ला तपस्या श्रीवास्तव पूजा मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here