अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में खाद्य सुरक्षा विषय पर कालेज की छात्राओं एवं एनसीसी के बालिका कैडेट के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं एवं एनसीसी के कैडेटों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पिंकी चौहान, अंजली कुमारी, चांदनी, पल्लवी पाठक, दीपशिखा एवं चित्रांशी मौर्या विजयी रहीं, जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इसी के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरवंशपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीकी एवं फार्मेसी के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। विभाग द्वारा विस्तार से खाद्य सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे- विज्ञान पर आधारित, खाद्य सुरक्षा का स्वास्थ्य पर प्रभाव, जो सुरक्षित नहीं वह खाद्य नहीं, आज की खाद्य सुरक्षा भविष्य के लिए उपहार एवं सभी के समन्वित प्रयास से सुरक्षित खाद्य के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विद्यालय प्रबन्ध तंत्र के सभी अध्यापक/कर्मचारी उपस्थित रहे।