उरई(जालौन)।चमरसेना रोड़ पर स्थित विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर जगह जगह पर जागरूक करने के उद्वेश्य से नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जानकारी दी। नगर के पंचानन चौराहा और मारकंडेश्वर चौराहा पर छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ सभा आयो जित की। नुक्कड़ सभा के जरिए नुक्कड़ नाटक करते हुए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान स्कूल की छात्रा गार्गी उदैनिया आर्या गुनगुन इशिता साहिल सार्थक ध्रुव अंश सक्सेना छात्र छात्राएं मौजूद रहे। वही उनको सहयोग में धर्मेंद्र कुमार निशि मैम नेहा मैम ज्योति मैम विवेक रहे।
इस समय साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं और ऑनलाइन गेम ओटीपी और तमाम जरिए से साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। इनसे बचने के लिए छात्र-छात्राओं ने इस नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का काम किया है। छात्रा गार्गी ने कहा इस नाटक के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि साइबर अपराध केवल तकनीकी नहीं, सामाजिक चुनौती भी है। इस नुक्कड़ नाटक को देखकर लोग खूब तारीफ करते रहे और इस अच्छी जानकारी को लेकर विद्यालय परिवार की सराहना करते रहे। उल्लेखनीय है कि इस समय ऑन लाइन साइबर अपराधी लोगों को तमाम तरह की झूठी झूठी बातें और गुमराह कर ठगी कर रहे हैं। जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस तरह का नुक्कड़ नाटक एक जागरूकता का काम करेगा और लोग काफी जागरूक होंगे।