इटावा। वन महोत्सव (वन सप्ताह 1 से 7 जुलाई) के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का सुंदर सामाजिक संदेश देते हुए अपने स्कूल के क्लीन ग्रीन कैम्पस में एक पेड़ मां के नाम से सघन वृक्षारोपण किया,जिसमे उन्होंने विभिन्न प्रजातियों जैसे अमरूद,चीकू,अनार,लीची,कचनार आदि के 30 पौधे विद्यालय के विशाल हरे भरे प्रांगण में रोपित किए।वृक्षारोपण करने वाले बच्चों में विशेष रूप से संस्कृति सिंह,अदिति त्रिपाठी,आराध्या पांडेय,श्रेया,उत्सव तिवारी,खुशी यादव,वेदिका जादौन,पार्थ सिंह,मैत्रेय,परी, भार्गवी लूथरा,हंसिका,दिव्यांशी यादव, आरव मिश्रा,आदित्य सिंह,नैतिक पोरवाल,प्रतीक दुबे आदि ने पौधा लगाकर उसे पूर्ण रूप से बड़ा करने की जिम्मेदारी ली।
प्रिंसिपल भावना सिंह ने वृक्षारोपण के समय बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज के ये नन्हें पौधे ही कल वृक्ष बनकर हम सबको ऑक्सीजन,लकड़ी,खाद, बीज के साथ फल और छाया भी प्रदान करेंगे इसलिए हम सबको अपने कल के सुनहरे भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना ही चाहिए।आज के जलवायु परिवर्तन के इस गंभीर दौर में हम सबकी यह एक बड़ी नैतिक जिम्मेदारी भी है कि,हम सब मिलकर लगातार वृक्षारोपण करें और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित बनाएं।सभी बच्चे स्कूल में पढ़ाई और खेलकूद के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की गतिविधि में सक्रिय सहभागिता कर बेहद ही प्रसन्न भी नजर आए।
वन सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत सामाजिक संस्था ओशन के दिशा निर्देशन में डीपीएस में सघन वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर वन्यजीव विशेषज्ञ, पर्यावरणविद् डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बच्चों को जलवायु परिवर्तन से भविष्य में होने वाले विभिन्न खतरों की भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने बच्चों के द्वारा किए गए इस वृक्षारोपण के पुनीत कार्य की सराहना करते हुए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।अंत में सभी बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर जिला समन्वयक ओशन,इटावा डॉ पीयूष दीक्षित भी उपस्थित रहे।