Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeMarquee क्रिस्टी मेमोरियरल स्कूल के बच्चों ने पदक जीतकर किया नाम  रोशन

 क्रिस्टी मेमोरियरल स्कूल के बच्चों ने पदक जीतकर किया नाम  रोशन

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड कॉलेज कर्मा हथिगन के बच्चों ने औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में पदक जीतकर स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या नेहा पीताम्बर को आईडल प्रिंसपल अवार्ड 2021 प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या सहित सभी विजेताओं को स्कूल के स्थापना दिवस पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
चेयरमैन विनोद बी. लाल ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस स्कूल की नींव इसलिये रखी गई थी जिससे ग्रामीण बच्चे भी उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन करें, विजेता बच्चों ने कॉलेज  के  वीजन को साकार भी किया है।  विनोद बी. लाल ने इस उपलब्धि के लिये सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कर्मचारियों के योगदान की सराहना भी की। इस अवसर पर श्री लाल ने पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्कूल कोआर्डिनेटर विशाल आर. चार्ल्स ने बताया कि अखिल भारतीय नागरिक विकास केन्द्र की ओर से औरंगाबाद, महाराष्ट्र में आल इण्डिया ड्राईंग, हैण्डराईटिंग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमें क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कटेगरी में पदक जीता। बेस्ट हैण्डराईटिंग के लिये आयुषी गौतम व आकाश सिंह को कलाश्री अवार्ड, बेस्ट ड्राईंग के लिये स्वास्तिक पाण्डे व प्रांशी केसरवानी को कलारत्न अवार्ड, निखिल मौर्या व वर्षिका कुशवाहा को बेस्ट निबंध लेखन के लिये विद्या भूषण अवार्ड दिया गया। वहीं, क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड कॉलेज को बेस्ट स्कूल का अवार्ड दिया गया। स्कूल की इस उपलब्धि के लिये सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular