अच्छे नंबर से पास होने पर किया गया सम्मान
सीतापुर। स्कूल में बेहतर अंकों से परीक्षा पास होने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया है। मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं।
सहसापुर स्थित आरके एशियन पब्लिक इंटर काॅलेज ने एक समारोह कर छात्रों को सम्मानित किया है। काॅलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने कक्षा चार के छात्र अभयशीला मधुकर को प्रथम स्थान पाने पर, अक्षत श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान पाने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं तृतीय स्थान पाने पर खुशी शर्मा को भी मेडल देकर सम्मानित किया है। मेडल पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर विजयी मुस्कान दौड़ गई। इस मौके पर काॅलेज के डायरेक्टर संतोष सक्सेना ने कहा कि ऐसे सम्मान मिलने से छात्रों के हौसले बढ़ते हैं, छात्र मन लगाकर अच्छे अंक अर्जित करने का प्रयास करते हैं।