अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज, बाराबंकी। स्कूल चलों अभियान की शुरुआत ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों से की गई। वहीं इस अभियान की शुरुआत बीईओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरतगंज से रैली को हरी झंडी दिखाकर की। रैली के माध्यम से बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही शिक्षा का संदेश भी दिया गया।
क्षेत्र की समस्त रैलियां विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई। जबकि सूरतगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय की रैली की शुरुआत प्रांगण से हुई। जो कि कस्बे का भ्रमण कर पुनः उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर समाप्त हुई। रैली को हरी झंडी खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने दिखाई। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के बारे में सरकार की ओर से संचालित योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। ‘हर बच्चे का यह अधिकार, सबको शिक्षा सबको प्यार’, ‘शिक्षा है, बहुत जरुरी’ आदि स्लोगन लिखे पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया। वहीं स्कूलों में बच्चों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर बीआरसी अरविंद सिंह, संजय सिंह,अजीत सिंह, जयराज, सुरेंद्र मौर्या, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Also read