अवधनामा संवाददाता
मंडी सचिव ने शासन को दी झूठी रिपोर्ट, निदेशक को मिली जांच
सोनभद्र/ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण हेतु बनाये गये मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर प्रेषित शिकायतों के निस्तारण में अफसरों द्वारा हीलाहवाली करने के साथ ही शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करने का मामला प्रकाश में आया है जहां ओर सरकार गुड़ गर्वनेंस व जीरो टॉलरेंस की बात करती है वहीं सरकारी हुक्मरान इसकी हवा निकालने में कोई कोर कसर बाकी नही रख रहे। ताजातरीन मामला नवीन मंडी समिति के सचिव से जुड़ा हुआ है शिकायतकर्ता आशीष पाठक के अनुसार बीते दिनों उन्होंने रावर्ट्सगंज नवीन मंडी समिति दुकान संख्या 1 से 7 के सामने व मुख्य द्वार में बगल में गुमटी रखकर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी जिसकी जांच सचिव मंडी समिति को सौंपी गयी जिस पर उन्होंने अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि दुकानों के सामने व आसपास कोई अतिक्रमण नही है जबकि मौके पर गुमटियां रखी हुई है ऐसे में सचिव की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए श्री पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के सहूलियत को ध्यान में रखकर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर अधिकारीयों का काकस है भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे भ्रष्ट अफसर बिना किसी डर भय के मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिथ्या रिपोर्ट प्रस्तुत कर सरकार के आंख में धूल झोंक रहे हैं जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है साथ ही साथ उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि समूचे प्रकरण की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराते हुए अवैध अतिक्रमण हटवाने के साथ ही मिथ्या रिपोर्ट प्रेषित करने के मामले को गम्भीरता से लेकर सचिव नवीन मंडी समिति की जांच करते हुए न्यायपूर्ण कार्यवाही नही की गयी तो उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक जाएंगे और यहां के जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे।
Also read