Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeछावनी के रामरेखा मंदिर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

छावनी के रामरेखा मंदिर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन

सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 111 जोड़े
छावनी क्षेत्र के रामरेखा मंदिर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़े एक दूजे का हाथ थाम कर परिणय सूत्र में बंध गये जिसमें 111 जोड़ों के विवाह की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग ने कराया था कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश शुक्ला उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग व विशिष्ट अतिथि अजय सिंह विधायक हरैया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया कार्यक्रम में गौ सेवा के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये कहा कि जैसे आपके माता-पिता आपका कन्यादान करते हैं वैसे ही अब देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज आप लोगों का भी आज कन्यादान कर रहे हैं अब किसी भी बहन बेटी को चिंता नहीं करनी है कि उसकी शादी नहीं होगी जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज हैं तब तक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है वही विधायक अजय सिंह ने कहा सीएम ने ऐसी योजना लाकर गरीब घरों की बेटियों को शादी का उपहार देकर उनका कल्याण करने का काम किया है उन्होंने नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया हरैया विधायक अजय सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि यह रामायणकालीन भगवान राम की पावन धरती है यह धरती माता सीता के विवाह के समय से ही प्रसिद्ध है भगवान राम ने जब अपना विवाह करके अयोध्या वापस जा रहे थे तो इसी रामरेखा मंदिर पर रुके थे जब माता सीता को प्यास लगी तो यहां पर कहीं पानी की व्यवस्था नहीं थी इस समय भगवान राम ने अपने तीर से एक रेखा खींची जिससे यहां पर जल निकला इसलिये यह धरती पावन हो गयी आज आप लोगों का विवाह इसी धरती पर हो रहा है आप लोग भी भगवान राम और माता सीता की तरह हमेशा खुश रहें
कार्यक्रम में हरैया तहसील के ब्लॉक विक्रमजोत के 24 जोड़े, हरैया ब्लाँक के 33 जोड़े, परशुरामपुर ब्लॉक 42 जोड़े, दुबौलिया ब्लॉक के 8 जोडे तथा नगर पंचायत हरैया के 4 जोडे कुल 111 लाभार्थी जोड़े शामिल हुये सुबह से ही रामरेखा मंदिर पर दूल्हा-दुल्हन के साथ बारातियों का आना शुरू हो गया था कार्यक्रम में विधि विधान के साथ पूजन के बाद 111 जोड़े एक दूजे का हाथ थाम परिणय सूत्र में बंधे विवाह समारोह में शामिल लोग विवाह स्थल और मंदिर परिषद में सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे कार्यक्रम में विधायक हरैया अजय सिंह, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ,विक्रमजोत के प्रमुख के के सिंह,परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय , प्रमुख प्रतिनिधि हरैया योगेंद्र सिंह , वीडीओ हरैया सुशील पाण्डेय, वीडीओ विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल ,वीडीओ परशुरामपुर विनोद कुमार सिंह, वीडीओ दुबौलिया संदीप कुमार सिंह , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बस्ती के नोडल अधिकारी राज मंगल चौधरी भू संरक्षण अधिकारी बस्ती ,एडीओ समाज कल्याण विक्रमजोत संदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,अशीष श्रीवास्तव,शैलेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular