मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सीतापुर, कहा- 2025 से पहले टीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश

0
57

सीतापुर ( Sitapur) विश्व क्षय रोग दिवस पर कमलापुर (Kamlapur) के विद्याज्ञान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath )ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2025 से पहले टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। हमारे प्रधानमंत्री (PM) ने 2025 तक ही भारत (India) को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) के संकल्प के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश (UP) निर्धारित समय सीमा में टीबी मुक्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री (CM) ने टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों (Public representatives, officials ) और कर्मचारियों (employees ) के साथी पूरे समाज को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-एक टीबी रोगी की जिम्मेदारी लें और बस इतनी निगरानी करें कि रोगी समय से दवा ले रहा है या नहीं। उसे सरकारी मदद मिल रही है या नहीं। मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि पूरी दुनिया में क्षय रोग दिवस (Tuberculosis Day ) पर टीबी से ग्रसित (Affected ) नागरिकों को इससे मुक्त करने के अभियान का दिवस है।

1882 में पहली बार इसके विषाणु (Virus) की पहचान हुई थी, लेकिन इतने वर्षों के बाद भी दुनिया को इससे मुक्त (Free) नहीं किया जा सका। समय-समय पर लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने पोलियो (Polio ) पर नियंत्रण किया है। उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या कम हुई है। व्यक्ति की नियमित (Regular)  व संयमित दिनचर्या (Moderated routine ) कई बीमारियों से मुक्त कर सकती है। पूरी दुनिया ने कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया, भारत (India) में भी अभियान चलाया और यूपी ने भी चलाया।अगर हम सामूहिक रूप से अभियान चलाएं तो परिणाम सकारात्मक (Affirmative ) आता है। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित 38 जिले इंसेफलाइटिस (Encephalitis )से ग्रस्त थे, प्रति वर्ष हजारों मौतें होती थीं, बच्चे अस्पताल भी न जा पाते थे।

2017 से हमने अभियान चलाया, जिसका परिणाम ये रहा कि 75 फीसद बीमारी पर नियंत्रण पाने सफलता प्राप्त की और मौत पर 95 फीसद सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, पुलिस ग्राम्य विकास,( Rural development)  शिक्षा आदि सभी विभागों को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। टीबी के खिलाफ हमें एक साथ समाहित रूप से अभियान चलाना होगा। हमें सचेत होना पड़ेगा, जागरूक होना पड़ेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here