गंदगी के ढेर में डूबा सीएचसी कुबेरस्थान, स्वास्थ्य व्यवस्था तार तार

0
141

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में जगह-जगह कूड़े की ढेर लगा हुआ है। इसमें कुछ कचड़ा अस्पताल का है तो कुछ बाजार के लोगों ने यहां दुकानों का कचरा फेंक दिया है। जिससे अस्पताल परिसर में दुर्गंध के साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने गया है।

बता दें कि कुबेरस्थान का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भौगोलिक दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है यहां प्रत्येक दिन दो सौ से ढाई सौ तक मरीज अपना ईलाज कराने आते है परन्तु यहां बुनियादी सुविधाओं का बेहद आभाव है। पूरे अस्पताल में जगह जगह कूड़ा करकट फैला हुआ है। अस्पताल के गेट नंबर एक के सामने कूड़े के साथ साथ प्रयोग की हुई खाली वैक्सीन फेका हुआ मिला वहीं चिकित्सकों के आवास के पीछे खिड़की के पास भी काफी गंदगी देखने को मिली। यही हाल लेबर रूम का भी है यहां भी खिड़की के पास ही लगभग दो ट्राली तक कूड़े का ढेर लगा हुआ है यहां बाजार के फलों के दुकानदार भी अपनी दुकानों के फलों के छिलके फेक जाते हैं जिसमे सड़न होने से भयंकर दुर्गंध होता है तथा मक्खी मच्छर जुटते हैं जिससे लेबर रूम में आने वाली प्रसूति महिलाओं को संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस संदर्भ में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर डॉ सुरेश पटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी नही है दिखवाता हूं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here