लोटन सिद्धार्थनगर । विकास खण्ड लोटन बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत एकड़ेगवा में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान पवित्र देवी की अध्यक्षता किया गया। ग्राम चौपाल सचिव देवेन्द्र मणि त्रिपाठी के मौजूदगी मे आयोजित किया गया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया जिसमें पेंशन, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय की मांग को ग्रामीणों ने रखी जिसमे सचिव देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिया है।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि पंकज वर्मा, अरूणेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार, रामेश्वर गुप्ता, रामप्रसाद , रामदास, मनभावती, श्रीदेवी, ज्ञानमती, बासमती, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया गया चौपाल
Also read