चरखारी विकास खण्ड के लुहारी व भटेवराकलां हुए घोटाला पर दो दिन जॉच पूरी करने के निर्देश
महोबा। चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन चल रहे ग्राम लुहारी और भटेवराकलां में निर्धारित कृषि भूमि से चारगुना बीमा होने तथा पूर्व में हुए बीमा का लाभ लेने वालों के विरूद्ध चल रही जाँच के बीच चरखारी विधायक द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को तलब करते हुए दो दिन के अन्दर जाँच पूरी करते हुए फर्जी ढंग से बीमा की राशि हड़पने वालों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
सावन माह में एक माह का मौनव्रत पूर्ण करने के बाद चरखारी पहुंचे विधायक डॉ़. बृजभूषण के जनता दरबार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी जहां डॉ. राजपूत ने सभी की शिकायतें सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
शिकायतों के क्रम में अजय राजपूत सहित किसानों ने ग्राम लुहारी व भटेवराकला के जालसाज किसानों द्वारा प्रधानमन्त्री फसल बीमा के तहत वर्ष 2024 में अवैधानिक रूप से लाखों रूपया डकारे जाने ओर इस वर्ष भी निर्धारित रकवा 700 हेक्टेएर के सापेक्ष 3100 हेक्टेयर का बीमा कराए जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी तथा बताया कि वर्ष 2024 में भी फसल बीमा का लाखों रूपया हड़पे जाने पर कार्यवाही की मांग की गयी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डॉ. राजपूत ने कृषि विभाग के अधिकारियों को तलब किया जहां मौके पर डीडीएजी डा़. अतुलेन्दु विक्रम सिंह एवं उप कृषि निदेशक रामसजीवन से वस्तुस्थिति की जानकारी ली साथ ही अपर जिलाधिकारी महोबा से जाँच प्रक्रिया के संबंध में वार्ता करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे जिले की जांच से पृथक चरखारी के लुहारी व भटेवराकलां की जांच की जाए और दो दिन के अन्दर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। चरखारी के मुहल्ला चिन्तेपुरा निवासी अनिल ने बिजली कनेक्शन की पीडी होने के बाद भी बिल आने की शिकायत दर्ज करायी।
अमर सिंह पुत्र मोतीलाल ने कुलपहाड़ तहसील की राजस्व टीम द्वारा खेत की मेढ़बन्दी न किए जाने तथा 50 हजार रूपया की मांग किए जाने की शिकायत दर्ज करायी। नगर पालिका चरखारी के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने इपीएफ घोटाला की शिकायत दर्ज करायी जिस पर चरखारी विधायक ने कल ही ठेकेदार को तलब करते हुए रिकार्ड मांगा है। राठ निवासी रामप्रसाद पुत्र राजाराम सोनी ने सोने चांदी के जेवरातों की लूट पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने की शिकायत दर्ज करायी।
योगेश गुप्ता ने बिजली विभाग में रीडिंग लेने वाली कम्पनी के कारिंदों ने आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगायी गयी। विभिन्न विभागो से आए सैकड़ों मामलों पर चरखारी विधायक ने तत्काली कार्यवाही के निर्देश देते हुए कृत कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने को कहा है। एक माह से अधिक के बाद हुए जनता दरबार में भारी उमड़ी जहां सभी फरियादियों की सुनवाई करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन चरखारी विधायक ने दिया।