अवधनामा संवाददाता
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाने से महज़ 500 मीटर की दूरी पर स्थित चौरसिया आलू प्याज के थोक विक्रेता की दुकान के पीछे से नकब काटकर कर अज्ञात चोर ने दस हजार रुपए नगदी नगदी लेकर फरार हो गए। बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व नवागत थानेदार ने कार्यभार संभाला है। चोरों ने नकब काटकर चुनौती दे डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटा पिपराइच मार्ग पर स्थित अहिरौली बाजार में मेन रोड पर गोरखपुर जनपद के पिपराईच थाना अंतर्गत करमैना गांव निवासी शिवराम कृष्ण चौरसिया पुत्र मदन चौरसिया अहिरौली बाजार मे सब्जी की दुकान चलता है जिसमें वह आलू प्याज का थोक एवं फुटकर विक्रेता है। प्रतिदिन की तरह वह बुधवार शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया।उसी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर दुकान के अन्दर घुस गए और गल्ले में रखे नगदी लेकर फरार हो गए। गुरुवार को जब वह अपना दुकान खोला तो यह सब देखकर दंग रह गया। उसके बाद स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिवराम चौरसिया के अनुसार दुकान में रखे गल्ले का ताला तोड़कर उसमें दस हजार रुपए नगद रखा था वह चोर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने से उपनिरीक्षक चन्दन प्रजापति कांस्टेबल अनिल यादव मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। वहीं उस दुकान के बगल में स्थित एक फुटवियर की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया है।