चार बच्चों को बाईक पर ले जा रहे पिता का चालान, बच्चों को रिक्शा से भेजा घर

0
124
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
हमीरपुर। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। नियम तोड़ने पर कार्रवाई भी करती है। इसके बावजूद कुछ लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं।
मुख्यालय में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे देखकर पुलिसकर्मी ने नियम का उल्लंघन करने वाले का 25 सौ रूपये का चालान कर दिया है।
सोमवार को शहर के बस स्टेण्ड समीप ट्रेफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मी ब्रजेश कुमार ने एक बाइक पर पांच लोगों को सवार देखा। यह देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गया। उसने ने बाइक रुकवा ली। बाइक पर युवक सहित चार बच्चे सवार थे। पुलिसकर्मी के पूछने पर बाइक चालक देवी प्रसाद ने बताया कि वह उजनेड़ी गाँव से अपने रिश्तेदारों को लेने आया था। उसके रिश्तेदार दिल्ली से बस से आये हुए थे।वह अपने दो बच्चो एवं अपने दो रिश्तेदारों के बच्चों को लेकर बस स्टेण्ड से फायर स्टेशन समीप बने टैक्सी स्टेण्ड जा रहा था।
पुलिसकर्मी ने चालान काटने से पहले बाइक से बच्चों को उतार कर उसे यातायात नियमों के प्रति समझाया। कहा कि बाइक पर नहीं तो परिवार पर तो करो रहम। यमराज से डरिए। इसके बाद युवक की बाइक का नियमों के तहत 25 सौ रूपये का चालान कर दिया गया।
वहीं यातायात निरीक्षक संजय मिश्र ने बताया कि सोमवार को 25 अन्य वाहनों का चालान किया गया है। जिसमें चौपहिया और दुपहिया दोनों वाहन शामिल हैं। हेलमेट नहीं पहनने या सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों का भी चालान किया गया है। जबकि एक चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here