अवधनामा संवाददाता
फिरोजाबाद आज नगर फिरोजाबाद में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की बडे़ हर्षोल्लास एवं धूम धाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा यह शोभायात्रा थाना रसूलपुर से प्रारंभ होकर अंदर मार्केट घंटाघर से होते हुए जलेसर रोड डाकखाना चौराहा रामलीला चौराहा कोटला चुंगी नगला करन सिंह होते हुए सत्कार टॉकीज राधा कृष्ण मैरिज होम में जाकर हुआ समापन इस शुभ अवसर पर नगर फिरोजाबाद के स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए लोगों में एक बड़ा ही अनोखा जोश जुनून नजर आ रहा था वहीं पर उपस्थित डॉ राधेश्याम कुशवाहा के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया यह कार्यक्रम विगत वर्षों से हमलोग चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती के रुप में मनाते चले आ रहे हैं जो आज हमने इस कार्यक्रम को 2 अप्रैल को जन्म दिवस के रुप में मनाया है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे