Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeचेयरमैन ने विद्युत अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने हेतु डीएम...

चेयरमैन ने विद्युत अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने हेतु डीएम को दिया ज्ञापन

बढ़नी सिद्धार्थनगर। चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने नगर पंचायत बढ़नी बाजार में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही घोर लापरवाही व विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाने तथा उनके साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में बुधवार को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने कहा।

ज्ञापन देने के दौरान चेयरमैन ने अवगत कराया कि नगर पंचायत बढ़नी बाजार में विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही व अनदेखी की गई है। नगर पंचायत बढ़नी बाजार में विद्युत विभाग को एक महीने में लगभग पैतीस लाख रूपये का राजस्व मिलता है। मेरे द्वारा कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकरियों एक्सईएन, एसडीओ आदि को मौखिक रूप से अवगत कराया गया कि नगर पंचायत के सभी विद्युत के तार बहुत ही पुराने एवं जर्जर अवस्था में तया ट्रांसफार्मर खराब है।

तत्पश्चात पत्राचार के माध्यम से मेरे द्वारा पत्रांक सं0-14 दिनांक 06/06/2024 तया पत्रांक सं0-48, दिनांक 27/08/2024 को पत्र दिया गया कि खराब ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों को सही कराया जायें तथा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु नये पोल लगाये जायें। तत्पश्चात विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सईएन एवं एसी के द्वारा मेरा फोन नहीं उठाया जाता है और यदि गलती से फोन उठ भी जाये तो मेरे साथ अभद्रता की जाती है।

यदि मेरे जनप्रतिनिधि (चैयरमैन, नगर पंचायत बढ़‌नी बाजार) होने के बावजूद विद्युत विभाग के द्वारा ऐसा किया जाता है, तो आम जनता के साथ क्या किया जाता होगा। साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा नगर पंचायत व आस-पास के ग्रामीण जो कि विद्युत उपभोक्ता है का बिजली का बिल दोगुना से चार गुना तक निकालते है और उन उपभोक्ताओं का बार-बार दौड़ाकर विद्युत विभाग के दफ्तर का चक्कर लगवाते हैं, उसके बाद धन उगाही करने के लिए उनके विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया जाता है।

मेरे द्वारा एक पोल लगाने के लिए कहा गया था, जहां पर गरीब परिवार एवं 10 से 12 मरीज रहते है। वहां पर आज तक पोल नहीं लगाया गया, जबकि बढ़नी के एक बहुत ही धनाढ्य व्यक्ति जिनके लिए व्यक्तिगत तौर पर एक ही पोल को दो बार उखाड़ा गया और लगाया गया, क्योंकि वह पोल उनके दरवाजे के सामने पड़ रहा था। विद्युत विभाग के अधिकारियों के इस कार्य से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए आपसे आग्रह है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे उक्त कार्य के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे कि सरकार की छवि बनी रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular