क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में चाचिकपुर टीम हुई विजयी

0
95

Chachikpur team wins in exciting match of cricket

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya)  हिन्दू नववर्ष पर कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय में शुरू हुई मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक देवेश विक्रम सिंह उर्फ रुद्र ने बताया कि   क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 अप्रैल को हुआ था, जिसका आज समापन हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनका मुकबला बड़ा ही रोमांचक रहा है।
उन्होंने बताया कि समापन के दिन फाइनल मैच जहरीला क्रिकेट क्लब व चाचिकपुर अम्बेडकरनगर के बीच हुआ, जिसमें चाचिकपुर की टीम विजयी हुई। उन्होंने बताया कि विजयी टीम को पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये दिये गये तो वहीं उपविजेता रहीं चाचिकपुर की टीम को 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अभिषेक प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, आशीष सिंह, आशु, शिवम सिंह, मयंक सिंह, विशाल सिंह, राहुल यदुवंशी, हेमंत, हर्षित सिंह, आकाश सिंह यादव, राम प्रताप यादव, संदीप सिंह, शशांक सिंह,गोलू व आकाश निषाद मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here