रालोद खेल प्रोत्साहन समिति के चौ.नीरपाल बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
143

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी द्वारा चौ.नीरपाल सिंह को राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनका आभार व्यक्त करते हुए चौ.नीरपाल सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आशा जतायी कि उनके नेतृत्व में खेल प्रतिभाआंे को प्रोत्साहन मिलेगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी।

हकीकत नगर कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए नवनियुक्त रालोद खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी जयंत चौधरी ने उन्हें सौपी है, उसको वह पूरी मेहनत से निभायेंगे। चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि पूरे देश में जयंत चौधरी पहले सांसद हैं, जिन्होंने अपनी पूरी सांसद निधि को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खर्च करने की घोषणा की, जिसके लिए एक ग्यारह सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जिनकी देखरेख में सांसद का पैसा खर्च किया जायेगा। खेलो के प्रति अति उत्साह और खेलो को बढ़ावा देने के लिए जयंत चौधरी ने इसलिए कदम आगे बढ़ाएं है, क्योंकि जयंत चौधरी स्वयं भी क्रिकेट में रणजी खिलाड़ी रहे है और उच्चस्तर पर क्रिकेट खेला है। चौ.नीरपाल सिंह ने बताया कि कल (आज) खेल दिवस है। दादा ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर, चौ.भगत, चौ.अरविन्द मलिक, नरेन्द्र सिरोही, विजेन्द्र कुमार, पंकज सिंह, अंकित कुमार, नीरज कुमार, कमल सोनकर, चंदन, रोहित आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here