चौ. मुजफ्फर बने उप्र ओलंपिक संघ के मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

0
413

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने चौधरी मुजफ्फर अली को सहारनपुर मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डे ने लखनऊ में चौधरी मुजफ्फर अली को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी।
चौधरी मुजफ्फर अली को ओलंपिक संघ का वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि चौधरी मुजफ्फर का मंडल उपाध्यक्ष बनाया जाना खेलो के प्रति उनके प्रेम का सम्मान है। उन्होंने कहा कि चौधरी मुजफ्फर अपने छात्र जीवन में एनसीसी के गौल्ड मैडलिस्ट भी रहे हैं। चौधरी मुजफ्फर अली को बधाई देने वालों में जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेहरबान आलम, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, हरिओम मिश्रा, वीरसेन उपाध्याय, इमरान कुरैशी, अमरदीप जैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here