Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeकेन्द्र सरकार दोस्तवाद की नीति रही है चला: योगेश

केन्द्र सरकार दोस्तवाद की नीति रही है चला: योगेश

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता योगेश दहिया ने आगामी 6 माह में और अधिक मंदी का दौर आने की आश्ंाका पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार परिवारवाद के माध्यम से अपने दोस्तों के घर भरकर दोस्तवाद की नई नीति चला रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
योगेश दहिया मदरसा जामियातुत तययाबात मे आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बाजार से पैसा गायब हो रहा है, जिस पर देश के अर्थ शास्त्री व समाज शास्त्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के आगामी 6 माह में भारी मंदी का दौर आने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दोस्तवाद की नई रीत चला रही है। बिजली, दूरसंचार, पैट्रोल, डीजल, गैस जैसे ऊर्जा के संसाधन पर प्रधानमंत्री के मात्र चंद दोस्तों का कब्जा हो चुका है, जिससे देश की जमा पूंजी समाप्त हो रही है और संपत्ति भी। आज जनता के बैंक में जमा पैसों का कर्ज देकर संपत्ति बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्री, समाजशास्त्र एवं कई बड़ी कंपनियों के चिंतकों ने ने आशंका जताते हुए कहा कि यह स्थिति बनी रही, तो देश में भारी मंदी का दौर आ सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सब समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सरकार डर का माहौल बनाएगी।
उन्होंने कहा कि जनता में भय का माहौल पैदा करने के लिए केन्द्र सरकार कोई भी प्रोपगंडा कर सकती है। चाहे इसमें जम्मू कश्मीर में ब्राहमण हिन्दुओं की हत्या का सहारा लिया जाये या प्राकृतिक आपदा के माध्यम से लोगों को भयभीत के किये जाने का प्रयास भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका हो रही है कि बिहार सरकार देश को गृह युद्ध में धकेलना काम भी कर सकती है। योगेश दहिया ने कहा कि 2014 में भारत भुखमरी की सूची में 57 वें नंबर पर था, लेकिन मौजूदा समय में एक सौ सातवें पायदान पर पहुंच गया है जबकि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, भारत से अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल जनता के विकास की बात करती है और जनता का पैसा जनता पर ही व्यय किया जाता है। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक सिर्फ शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नागरिक बन राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular