अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। आगामी 25 व 26 फरवरी को कस्बा मसौली में होने वाले मदरसा इस्माईली एव सरकार ए मसौली के जलसे की तैयारी को लेकर कस्बा मसौली को दुल्हन की तरह सजाकर अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बताते चलें कि सरकार ए मसौली हजरत सैय्यद मीर शाह इस्माईली वास्तवी कादरी( रह0) के जलसे को लेकर बीते एक माह से तैयारियां चल रही हैं दरगाह शरीफ को भारी भरकम झुमडो से जहाँ सजाया गया है वही गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा मसौली स्थित दरगाह शरीफ तक करीब दो किमी0 तक फ्लावर से सजाया गया है। सज्जादानशीन हजरत सैय्यद गुलजार शाह इस्माईली की सरपरस्ती में होने वाले दो दिवसीय सालाना जलसे में देश के कोने कोने से अकीदतमंदों का आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को दरगाह परिसर में लंगर खाने का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय जलसे में 25 फरवरी की सुबह कुरानख्वानी व बाद नमाज मगरिब के कुल शरीफ सम्पन होगा। 26 फरवरी को बाद नमाज असर चादरपोशी एव बाद नमाज ईशा मसौली कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जलसे को हजरत सैय्यद गुलजार शाह इस्माईली के आलावा अल्लामा हजरत जियाउल मुस्तफा महाविसे कबीर घोसी कायदे मिल्लत अल्लामा अतजद मियां बरेलवी के आलावा तमाम ओलमा इकराम जलसे को खिताब करेंगे।
Also read