लोहिया अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन कराकर समाजसेवी अब्दुल वहीद में मनाया अपना जन्मदिन

0
100
Celebrated his birthday in social worker Abdul Waheed by banqueting for the needy in Lohia Hospital
लखनऊ (Lucknow)। यूं तो सभी लोगों का जन्मदिन वर्ष में एक बार उनके अपने तौर-तरीकों के साथ मनाया जाता है। पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री और समाजसेवी अब्दुल वहीद का जन्मदिन मनाने का अपना एक अलग ही अंदाज है। उन्हें लाचार ,मजबूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में आनंद आता है, अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपनी यह जिम्मेदारी बखूबी निभाया ।इस बार अपने 47 वें जन्मदिन पर उन्होंने लोहिया अस्पताल में विजय श्री फाउंडेशन के प्रसादम सेवा के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के तीमारदारों के बीच जाकर उन्हें भोजन वितरण किया। लगभग 300 लोगों ने भोजन फल मिष्ठान प्राप्त किया और अब्दुल वहीद को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद और दुआएं दी।प्रसादम सेवा के संचालक विशाल सिंह ने अब्दुल वहीद का स्वागत किया और उन्हें मुबारकबाद देने के साथ ही सम्मान पत्र देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार अब्दुल वहीद समय समय पर लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं। लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमंदों को राशन, दवाएं,मास्क,सैनिटाइजर देकर सहयोग किया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here