अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। अमर शहीद कामता प्रसाद की स्मृति में ग्राम पंचायत रसौली मे सृजित किये गये अमृत सरोवर पर मनमोहक रंगोली के साथ 51 सौ दीपो को जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की देखरेख में मनाया गया।
अमृत सरोवर के स्वच्छ पानी में दीपो की जलती परछाइयों ने जैसे दीपो की संख्या को दोगुनी कर दी हो जो आकर्षक का केंद्र रही सरोवर जाने वाले लोग सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते नजर आये।
बताते चले कि आजादी की 75 वी वर्षगांठ को यादगार बनाये जाने के कारण पूरे देश में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के क्रम में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत सरोवर योजना से तालाबों को नया जीवनदान मिला है। साथ ही रोजगार की दृष्टि से गांव-गांव में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को काम दिया गया तथा जल संरक्षण के दृष्टिकोण से हर जगह पोखर तालाबों पर सफाई अभियान चलाया गया और तालाब को स्वच्छ कर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्य को सार्थक करते हुए जलस्रोतों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया जिसके क्रम में विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत रसौली में स्थित प्राचीन सहस्त्रगन्डी तालाब को नया रूप देते अमर शहीद कामता प्रसाद की स्मृति में अमृत सरोवर का रूप दिया गया। जो जिले का प्रथम अमृत सरोवर है और गत 7 सितम्बर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उदघाटन किया।
दीपावली के मौके पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा की देखरेख में अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, ग्राम प्रधान जियाउल हक ,पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, आशीष वर्मा, सहित समस्त ब्लाककर्मियो ने मनमोहक रंगोली के साथ 51 सौ दीपो को जलाकर सरोवर को जगमग कर दिया मंदिर परिसर में बने मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा सरोवर के चारो ओर बने पार्थ के किनारे झिलमिलाते दीये पानी की परछाइयों में चार चांद लगा रहे थे।
Also read