मिलजुलकर मनाएं रमजान, नवरात्रि व रामनवमी का त्योहार : सीओ

0
282

अवधनामा संवाददाता

थाना मड़ावरा में शांति समिति की बैठक हुयी आयोजित

मड़ावरा(ललितपुर)। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रमजान, नवरात्रि एवं रामनवमी के त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना मड़ावरा परिसर में सीओ केशवनाथ की उपस्तिथि व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के संयोजन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्तिथ हुए कस्वा व थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों से त्योहारों सम्बन्धी जानकारी ली। इस दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए सीओ केशवनाथ द्वारा सभी से सर्वधर्म समभाव अपनाते हुए शांति पूर्वक मिलजुलकर त्योहारों को मनाने की अपील की गयी। साथ ही आस्वस्त किया कि जहाँ भी पुलिस के सहयोग जरूरत होगी, वहाँ फौरन ही पुलिस से संपर्क कर जानकारी देने पर पुलिस उपलब्ध रहेगी त्योहारों के दौरान नशा आदि कर उपद्रव करने पर ठोस कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही किसी भी आयोजन के लिए ध्वनि व्यवस्था की अनुमति सक्षम अधिकारी से लेना अनिवार्य रहेगा एवं डीजे वालों द्वारा तीव्र ध्वनि में डीजे बजाते पकड़े जाने पर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान हाजी कामरान खान, अजमेरी खान, मुजीम खान, राकेश वैद्य, प्रियंक सर्राफ, इमरान खान, विजय सिंह सेंगर, शिवकुमार त्रिपाठी, अजीज खान, साबिर खान, रफीक खान, नासिर खान, प्रकाश नारायण पाल, राकेश तिवारी, नितेश रजक, इंद्रपाल सिंह, अरविन्द्र मिश्रा, फैयाद शाह, रामगोपाल दुबे, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र पाल, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here