अवधनामा संवाददाता
जुलूस में अस्त्र-शस्त्र ले जाने पर होगा प्रतिबंध, डीजे ले जाने से भी बचें
भ्रामक अफवाह या अराजक तत्वों के प्रति संवेदनशील रहे पुलिस : एसपी
एसडीएम व सीओ आयोजन स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं
ड्रोन कैमरा से रुट की होगी निगरानी, सीसीटीवी भी लगवाएं
नदियों पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था के निर्देश
आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराएं
विद्युत, सुरक्षा, यातायात के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश
आपसी सौहार्द एवं समरसता से त्यौहार मनाने हेतु जनपदवासियों से अपील
ललितपुर। आगामी मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था सम्बंधी बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि त्यौहारों के दौरान कोई नई परम्परा शुरु नहीं की जाएगी, पूर्व की भांति आयोजन किया जाएगा, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में जाकर आयोजन के रुट की व्यवस्थाओं का जायजा लें, इस दौरान धर्मगुरुओं को भी साथ ले जायें। ड्रोन से रुट की निगरानी करें तथा रुट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। साथ ही क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कराएं। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान जुलूस में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सावन मास चल रहा है, जिस हेतु मंदिरों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी जुलूस के आयोजकों, जुलूस का समय एवं वॉलेटिंयर्स के नम्बर अपने पास रखें, ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो पाए। अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका त्यौहार के दौरान अभियान चलाकर विद्युत एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, इसके लिए पूर्व से ही आयोजन स्थलों का भ्रमण कर लें। यदि मार्ग में जर्जर तार हैं तो उन्हें दुरुस्त करा लें ताकि कोई घटना घटित न हो। इसके अलावा नदियों के पास नाव व गोताखोरों की व्यवस्था कर लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान एम्बुलेंस भी सक्रिय रहेंगी। यातायात व्यवस्था बेहतर तरीके से व्यवस्थित की जाए, वाहनों को एकत्र न हो दें। अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मगुरु किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की सूचना अपने क्षेत्र के थानों में अवश्य दें। किसी भी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद व्यक्ति/अराजक तत्व के बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें, जुलूस के दौरान डीजे ले जाने से बचें, साथ ही आयोजन में आयोजक मण्डल अपने स्तर से वॉलेन्टियर्स लगायें तथा उनके फोटोयुक्त आईडी कार्ड जारी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनपद में सभी त्यौहारों के आयोजन में जनपदवासियों का सहयोग प्राप्त होता है और शान्ति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा, साथ ही मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, अधि अधिकारी नगर पालिका, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित विद्युत, पेयजल एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे।