Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaआपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये ईद का त्यौहारः डीएम

आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये ईद का त्यौहारः डीएम

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक
 त्यौहार के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत व पेयजल आपूर्ति के निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद-उल-फितर के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्णढंग से तथा आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर के त्यौहार को परम्परागत रूप से शान्तिपूर्णढंग एवं आपसी सौहार्द के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि जनपद बांदा में सभी त्यौहार एवं पर्वों में शान्ति रही है, जो अच्छी बात है। आगामी त्यौहार में भी इसी प्रकार सभी लोग मिलकर खुशी के साथ त्यौहारों को मनायें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से त्यौहारों के दौरान समुचित सफाई व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति तथा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं, त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देशित किया कि त्यौहारों के अवसर पर समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ जर्जर विद्युत के तारों व यदि कोई विद्युत पोल व ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उसको तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां कहीं सड़क में गड्ढे हो गये हैं उनकी मरम्मत कराकर ठीक किया जाए तथा जल संस्थान द्वारा पेयजल की नियमित आपूर्ति एवं टैंकरों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायतों के अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई, चूने का छिडकॉव एवं नाले-नालियों की सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवारा जानवर सूकर को बाडों में बन्द करायें। उन्होंने निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देश दिये, जिससे कि त्यौहारों में भीड-भाड होने पर व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में उन्होंने शान्ति समिति के पदाधिकारियों से त्यौहारों को शान्तिपूर्णढंग एवं आपसी सौहार्द से मनाये जाने हेतु उनके सुझावों को आमंत्रित करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ने कहा कि ईद-उल-फितर के पर्व को मिलजुल कर आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनायें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं सड़क पर नमाज अदा न करें। उन्होंने बताया कि त्यौहार के दौरान समुचित टै्रफिक की व्यवस्था, पार्किंग एवं आवश्यकतानुसार टै्रफिक डाइवर्जन तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी, जिससे कि लोंगो को आने-जाने में व अन्य किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों के दौरान जनपद में शान्ति एवं सौहार्द का वातावरण बनाये रखने हेतु कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार का ऐसा संदेश व टिप्पणी अथवा पोस्ट न करें, जिससे कि आपसी सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को हशी-खुशी के अच्छे माहौल में मनायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं शान्ति समिति के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular