सीडीओ ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा

0
237

अवधनामा संवाददाता

भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का करें निरीक्षण-सीडीओ

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तगर्त 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय नही बना है वहां पर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। विद्यालयों में पढ़ रहे जिन छात्र/छात्राओ का आधार कार्ड नही बना है उनका बी.आर.सी. पर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि स्कूल खुलने से पूर्व सा्सफाई कराना सुनिश्चित करे। स्कूल में बच्चो का शतःप्रतिशत उपस्थिति हो।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here