अंबेडकरनगर मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने जलालपुर विकासखंड के सुल्तानपुर खुर्द में चौपाल लगाई। पशु आश्रय स्थल पटोहा गानेपुर में हरा चारा, पशु आहार और साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा चौपाल के दौरान पेंशन न बनने की शिकायत मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के तहत कम कनेक्शन मिलने पर नाराजगी जताई।मुख्य विकास अधिकारी सबसे पहले गोवंश आश्रय स्थल पटोहा गाने पहुंचे। यहां पर पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था नहीं की मिली। पशु आहार भी नहीं था। जिस पर उन्होंने गहरा रोष व्यक्त किया। सुल्तानपुर खुर्द में जनता की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि पेंशन नहीं मिल रही है। जिस पर सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशन कैंप लगाकर जारी करने के निर्देश दिए। सांसद, विधायक निधि के तहत ग्राम पंचायत गौसपुर ककरहिया में एवं मघीपुर जीवट में इंटरलॉकिंग और सीसी रोड निर्माण का निरीक्षण करते हुए मॉडल ग्राम के रूप में चयनित ग्राम पंचायत सुल्तानपुर खुर्द में निर्मित पांच सोकपिट निर्माण का निरीक्षण किया।जल जीवन मिशन के तहत सुल्तानपुर खुर्द में 422 घरों के सापेक्ष अब तक केवल 97 घरों में पानी का कनेक्शन कराया गया है। पानी की सप्लाई भी अभी शुरू नहीं हुई, जबकि सोलर पैनल लगा मिला। मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अवर अभियंता को निर्माण के दौरान टूटी सड़कों को ठीक कराने और शत प्रतिशत पानी का कनेक्शन करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने खंड विकास कार्यालय जलालपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जीर्ण शौचालय को तीन दिवस के भीतर मरम्मत कराकर फोटो भेजने का निर्देश दिया। बाबा जगदेव धाम बांदीपुर के विकास कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया और प्लिंथ प्रोटेक्शन के कार्य के चारों तरफ दरार मिलने और एक तरफ गिराने पर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि इसे तत्काल ठीक कराया जाए।ग्राम पंचायत गौसपुर काकरहिया में निर्माणाधीन बारात घर कम सिलाई केंद्र का निर्माण का धीमा होने पर रोष व्यक्त करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
गड़बड़ी मिलने पर सीडीओ ने लगाई फटकार
Also read