अवधनामा संवाददाता
बांदा। मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन जनपद में संचालित गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की स्थिति का अचानक निरीक्षण करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, तिंदवारी गौशाला पहुंच गए ।
गौशाला में 260 पशु संरक्षित हैं तथा उनकी देखभाल के लिए केयरटेकर उपस्थित मिले ।गौशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने गाय की पूजा की तथा हरा चारा पोषाहार गुण आदि खिलाया।गौशाला में संरक्षित पशुओं का स्वास्थ्य ठीक पाया गया तथा निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित मिले। इस गौशाला में केंचुए से गोबर की खाद बनाने का कार्य पूर्व में चल रहा था किंतु इस वर्ष इस कार्य में गौशाला में रुचि नहीं ली जा रही है । उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नर गोवंश और मादा गोवंशों को अलग-अलग संरक्षित किया जाए। जिससे यह आपस में लड़कर एक दूसरे को चोटिल ना करें तथा रात्रि के समय एक केयरटेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। खाने की चरही में पर्याप्त मात्रा में भूसा पाया गया तथा पानी की टंकी भी साफ पाई गई। पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को गोवंशों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए गए।