सीडीओ एवं सीएमओ ने बच्चों को कृमि रोधी गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
14
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सोनवल, विकास खंड नौगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी, जयेंद्र कुमार  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया द्वारा कृमि रोधी गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी उपस्थित बच्चों को कृमि रोधी गोली खिलाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चो को कृमि रोधी दवा के फायदे के बारे में जानकारी देते हुये सभी बच्चों तथा ग्राम के अन्य सभी बच्चों को दवा खाने के प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कृमि के लक्षण और दवा खाने के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं छुटे हुये बच्चो को मॉप अप राउंड 14 फरवरी 2025 को खिलाया जाने के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर महेंद्र लोधी, मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,  डॉ वी. एन. चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी, जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक, ए.एन.एम, आशा आगनवाड़ी, आदि लोग मौजूद।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here