अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। आगामी राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की गोष्ठी कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अयोध्या में आयोजित आगामी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत लोक सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में ऐसे कॉलेज, स्कूल, संस्थान जिनके मार्ग सीधे अयोध्या राजमार्ग से जुड़ते हैं, जैसे सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट व जयपुरिया कॉलेज के प्रबन्धन से समन्वय कर रम्बल स्ट्रिप्स बनवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे विद्यार्थी सीधे सड़क पर न आएं। जिलाधिकारी के स्तर से अयोध्या राजमार्ग, बाराबंकी बहराइच मार्ग, किसान पथ के किनारे सर्विस लेन, सड़को की मरम्मत करने, तथा जिन मार्गों पर आगामी 22 जनवरी के दृष्टिगत यातायात डायवर्जन चिन्हित है उनके सुदृढ़ीकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बाराबंकी-अयोध्या मार्ग के प्रमुख चौराहों, तिराहों आदि तथा डायवर्ज मार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित कर उपयोगी एवं सार्थक यातायात साइन (दिशा सूचक सफेद पट्टी/कैट आई लाइट, रेडियम पट्टी) लगाने, राजमार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढ़ाबों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा ई-रिक्शा किसी भी दशा में हाइवे पर न चलने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सड़क परिवहन निगम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व यातायात प्रभारी अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।01