Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurभुगतान होते ही भैरा गांव में सीसी सड़क हुयी गायब

भुगतान होते ही भैरा गांव में सीसी सड़क हुयी गायब

अवधनामा संवाददाता

गांव के समाजसेवी ने सीडीओ से की शिकायत

फर्जी मस्टररोल बनाकर कच्ची मिट्टी की सड़क को बताया सीसी

ललितपुर। ब्लाक महरौनी के ग्राम भैरा से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां कच्ची मिट्टी की पड़ी रोड को सीसी बताते हुये फर्जी मस्टर रोल बनाकर सीसी रोड का भुगतान निकालने का आरोप लगाया गया है। पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर गांव के समाजसेवी ने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है।
शिकायती पत्र में ग्राम भैरा के समाजसेवी बाबूलाल पुत्र हरदास ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि महरौनी के सहरिया वार्ड नं. 1 में निवासरत है। बताया कि वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत भैरा में मथुरा रैकवार के घर से नीम के पेड़ तक के नाम से सीसी निर्माण का भुगतान किया गया है। आरोप है कि इस भुगतान में फर्जी मस्टर रोल तैयार कर भुगतान कर लिया गया है। बताया कि मौके पर अभी तक कच्ची मिट्टी पड़ी है, जो कि बारिश आते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है और आवागमन भी बंद हो जाता है। आरोप लगाया कि इस स्थान के नाम पर सीसी निर्माण के नाम पर गांव के सचिव व जेई द्वारा धनराशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जबकि मौके पर आज भी गडढे और मिट्टी स्पष्ट दिखायी देती है, जिसका भुगतान हो चुका है। बताया कि मामले में जिलाधिकारी के आदेश अनुसार सीडीओ को जांच के लिए आदेशित किया गया था, जिसकी आज तक न तो किसी प्रकार की जांच की गयी है और न ही समस्या का निस्तारण किया गया। बताया कि मामले में सीसी निर्माण व नाली निर्माण किया जाना था, लेकिन कार्य न कराते हुये फर्जी सीसी निर्माण दिखाकर धनराशि निकाल ली गयी है। समाजसेवी ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग उठाते हुये दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सेवाएं समाप्त किये जाने की मांग उठायी गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular