अवधनामा संवाददाता
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हुआ खुलासा
ललितपुर। प्रतिबंधित थर्माकोल व पत्तलों से भरा हुआ ट्राला समीपस्थ गांव पनारी में खाली होने की सूचना मिलने पर एडीएम लवकुश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व नगर पालिका परिषद की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये पकड़ लिया। बताया गया है कि प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्राला जिसका क्रमांक- एच.आर. 38 जेड 1861 जो कि प्रतिब्धित थर्माकोल के दोना, पत्तलों से भरा हुआ मुहल्ला पनारी तिराहे के समीप एक खेत में खाली कराकर पप्पू साहू पुत्र रामकिशन साहू निवासी पनारी मोहल्ला कैलगुवां रोड के गोदाम में रखा जा रहा था। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मौके पर प्रशासन द्वारा एक कन्टेनर भरकर प्रतिबन्धित डिस्पोजल बरामद किया गया। जिस पर जिला प्रशासन के नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। मौके पर प्रशासक/अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी, सी.ओ. सिटी, उप निरीक्षक अनुज सिंह गंगवार, अधिशासी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक विशाल सिंह, राजस्व निरीक्षक आशुतोष, अमित पाराशर स्वास्थ्य लिपिक, नजूल लिपिक, डीपीएम दीपक कुमार, संजय कुमार हैड सुपरवाईजर, अमित कुमार पर्यवेक्षक, जितेन्द्र चन्देल, अभिषेक, रामू, राजुल, संजू रैकवार, कल्लन, सानू, आजाद, प्रिंस, अनिल, विवेक सहित आदि उपस्थित रहे।
नकली गुटखा व मसाले हुये बरामद
मौके पर पहुंची टीम ने जहां एक ओर प्रतिबंधित थर्माकोल के दोना पत्तल बरामद किये हैं, तो वहीं पुलिस ने मौके से कई प्रकार के मसाले और गुटखा जो कि सूत्रों के अनुसार वहीं बनाया जा रहा था को भी बरामद किया है। पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है और प्रशासन की टीम ने मसालों व गुटखा के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिये हैं।