चिटफण्ड कम्पनियों के खिलाफ दर्ज हों मुकद्दमें

0
93

अवधनामा संवाददाता’

आधा सैकड़ा लोगों ने प्रदर्शन कर डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। विभिन्न चिटफण्ड कम्पनियों के जरिए अल्प समय में दोगुनी रकम करने के नाम पर अभिकर्ताओं के माध्यम से सैकड़ों लोगों से रुपये जमा करा लिये। लेकिन परिपक्व होने पर लोगों के रुपये वापस नहीं किये गये। ऐसी कई नामचीन कम्पनियां हैं, जिन्होंने लोगों के रुपये वापस नहीं किये हैं। इसके लिए शुक्रवार को करीब आधा सैकड़ा लोगों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग उठायी है।
ज्ञापन में बताया कि सहारा इण्डिया, पल्र्स, कैमुना, आदर्श, टोगो, प्रगति रक्षक, के.बी.एल.एल., साई प्रकाश इत्यादि हजारों कम्पनियां व सोसायटी लोगों को ठगी का शिकार बनाकर भाग गयी हैं। बताया कि इससे क्षुब्ध हुये कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली है। बताया कि पूरे देश में ऐसी कम्पनियों ने बीस करोड़ परिवारों को योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी कर ठगा है और राज्य एवं केन्द्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुये गिरोहबंद होकर जनता से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस व प्रशासन भी शिथिल पड़ा है। पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज न करने से जमाकर्ता अपने ीाुगतान के दावे बुड्स एक्ट 2019 एवं राज्य के वित्तीय अधिष्ठानों में जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियमों के तहत नियुक्त सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं, जो कि अन्याय है। उन्होंने जिलाधिकारी से ऐसे लोगों को न्याय दिलाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here