जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त फ्रण्टल संगठनों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। विगत दिनों झांसी प्रशासन द्वारा पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य एवं किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंप कर मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की गई। बताते चले कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त फ्रण्टल संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से एक धरना प्रदर्शन स्थानीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विगत 26 दिसंबर 2024 को झांसी की भोजला किसान मंडी में किसानों की मूंगफली खरीद नहीं की जा रही थी एवं जिन किसानों से मूंगफली खरीद की गई उनका भी शोषण किया जा रहा था। किसानों से 1400 से लेकर 1600 रुपए तक सुविधा शुल्क के रूप में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा किसानों से लिया जा रहा था एवं कई किसानों की मूंगफली सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीद नहीं की जा रही थी। इसके विरोध में कई किसान अपने ट्रैक्टरों सहित स्थानीय कलेक्ट्रेट विरोध प्रदर्शन दर्ज करने पहुंच गए, जिसकी जानकारी होने पर प्रदीप जैन आदित्य पूर्व मंत्री भारत सरकार अपनी कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ किसानों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वहां उन्होंने न केवल एसडीएम बल्कि जिलाधिकारी से किसने की समस्या तत्काल निस्तारण करने की बात जिलाधिकारी कक्ष में कही। जिला प्रशासन द्वारा भी प्रदीप जैन के को किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया गया एवं किसानों के समस्त ट्रैक्टर झांसी स्थित भोजला किसान मंडी भेज दिए गए। लेकिन कुछ दिनों बाद स्थानीय होमगार्ड हरप्रसाद की शिकायत पर प्रदीप जैन आदित्य एवं एक ट्रैक्टर ड्राइवर रामपाल सहित 50 अज्ञात किसानों पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना कर महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन स्थानीय एसडीएम को सौंपकर प्रदीप जैन आदित्य सहित समस्त किसानों से मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई। धरना स्थल पर नगर अध्यक्ष रफीक खान, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगभान सिंह, प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, अजय प्रताप तोमर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मकरंद किलेदार, सुनील जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष श्रीमाली, पूर्व सांसद प्रतिनिधि/वरिष्ठ कांग्रेसी जसपाल सिंह उर्फ बंटी सरदार, पूर्व प्रदेश सचिव उवेश खान, पंकज हुण्डैत, मोहम्मद जिमी, नेहा, सुरेंद्रसिंह बुंदेला, सुजान सिंह बुंदेला, इरफान खान, बलवीर सिंह, प्रांतीय सदस्य बहादुर अहिरवार, महेंद्र पनारी, सुनील अहिरवार, मोंटी शुक्ला, अभिषेक सिंघई, रवि राजा, विक्की मड़ावरा, राकेश सेन, जाहिर पार्षद, कुलदीप पाठक, अनूप सेन, मोहन सिंह चंदेल, रितेश शुक्ला, सूर्यप्रताप जमीदार, पवन विश्वकर्मा, रामभरोसे कुशवाहा, मोहनसिंह चंदेल, जावेद, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, चीकू पठान, संजीव जाटव, शोभाराजा बुंदेला, अजय कुशवाहा, प्रेम नामदेव, राहुल कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, राजमती जैन, पुष्पेंद्र राजा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष श्रीमाली द्वारा किया गया।
Also read