Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurजालसाजी कर किसान कार्ड बनवाने का मामला, बैंक मैनेजर सहित तीन पर...

जालसाजी कर किसान कार्ड बनवाने का मामला, बैंक मैनेजर सहित तीन पर एफआईआर

हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से अनुचित भुगतान किए जाने के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्राम बंधौली, थाना चिकासी निवासी अरुण कुमार पुत्र बाबूराम की ओर से प्रस्तुत शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सरीला व एलडीएम हमीरपुर से जांच कराई। जांच में पाया गया कि वास्तविक अरुण कुमार के नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी तरीके से तैयार किए गए। इन्हीं दस्तावेजों के साथ वास्तविक खतौनी और खसरा नकल लगाकर बैंक में ऋण स्वीकृत कराया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर यह संलिप्तता पाई गई कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, खेड़ा शिलाजीत के तत्कालीन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सर्वेयर आशीष कुमार तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर यह धोखाधड़ी की।

इस मामले में थाना जरिया में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3) व 340(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की जालसाजी व भ्रष्टाचार के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular